बदायूं, मई 27 -- शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस प्रशासन ने प्राइवेट बस ऑपरेटर्स यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में एसपी सिटी ने यातायात नियमों का उल्लंघन व डग्गामारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही सड़क हादसों की रोकथाम के लिए ब्लैक स्पॉट चिहिंत कर आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित बैठक में एसपी सिटी विजयेंद्र द्विवेदी ने प्राइवेट बस ऑपरेटर्स यूनियन के पदाधिकारियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान यूनियन के पदाधिकारियों ने एसपी सिटी को कई सुझाव दिए। जिस पर उन्होंने संबंधित को सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए। एसपी सिटी ने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन एवं सड़क हादसों की रोकथाम के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने टीएसआई...