लातेहार, नवम्बर 6 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। रांची से बालूमाथ आ रहे तरहसी थाना क्षेत्र निवासी मो. इस्तियाक बस यात्रा के दौरान नशाखोरी का शिकार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार इस्तियाक अपने भाई से विवाह कार्यक्रम के लिए 15 हजार रुपये लेकर सपना नामक यात्री बस से रांची से निकले थे। यात्रा के दौरान बीजूपड़ा के पास एक अज्ञात व्यक्ति बस में सवार होकर उनके बगल में बैठ गया। कुडू पहुंचने पर वह व्यक्ति बस से उतर गया। थोड़ी देर बाद अन्य यात्रियों ने देखा कि इस्तियाक बेहोश पड़े हैं। तत्काल घटना की सूचना परिजनों को दी गई। परिजन आनन फानन में बालूमाथ पहुंचे और बेहोशी की हालत में इस्तियाक को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया। जहां चिकित्सा प्रभारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि युवक नशाखोरी का शिकार हुआ है। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति सामान...