फरीदाबाद, अक्टूबर 5 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। नेशनल हाइवे पर जेसी बोस यूनिवर्सिटी के पास रविवार दोपहर एक निजी बस मेट्रो के पिलर से जा टकरा गई। बस का अगला हिस्सा पिलर में धंस गया। हादसे में बस चालक फंस गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को हाइड्रा के्रन से खिचवाने के बाद घायल बस चालक को घायल अवस्था में बाहर निकाला। हादसे में एक रेहड़ीचालक भी घायल हो गया। हादसे का कारण बस चालक की लापरवाही बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शी ट्रैफिक पुलिस के हवलदार कैलाश के अनुसार, ड्राइवर तेज रफ्तार में लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। घटना स्थल से करीब 300 मीटर पहले ही वह एक कार और बाइक सवार को टक्कर मारते-मारते बचा था, बावजूद उसके भी वह बस को तेज चलाता रहा। पहले दीवार से टकराई फिर पिलर से बस जेसी बॉस यूनिवर्सिटी के कट पर पहुंची, पहले उसने सड़क किनारे यूटर्न लेने वाली दीवा...