प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 28 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शादी समारोह में शामिल होने के बाद भिलाई जाने के लिए बस में बैठे दंपती के सूटकेस से करीब 25 लाख रुपये के जेवर उड़ा दिए। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बस ड्राइवर, कंडक्टर व चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।जिले के कटैया निवासी सुखदेव सिंह छत्तीसगढ़ के दुर्ग भिलाई नगर स्थित दयानगर रिसाली में रहते हैं। वह एक शादी में शामिल होने पत्नी के साथ गांव आए थे। शादी सुलतानपुर में कुड़वार रोड स्थित जीवन साथी मैरिज हाल में थी। सुखदेव ने पुलिस को बताया कि वह भिलाई लौटते जाते समय प्रतापगढ़ बस अड्डे पर बस में प्रयागराज के लिए बैठे तो सूटकेस बोनट के पास रख दिया। इसी दौरान 8-10 लोग बस में चढ़े और बोनट के पास उनका सूटकेस घेरकर खड़े हो गए। उन लोगों में एक चेहरा उन्हें मैरिज हाल में भी दिखा था। व...