फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 21 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। प्राइवेट बस में युवक की हत्या का खुलासा पुलिस के लिए गले की फांस बन गई है। एक तरफ परिजन पुलिस पर रिपोर्ट दर्ज न करने का आरोप लगा रहे हैं तो वहीं पुलिस जांच करने गुरुग्राम गई है। पुलिस टीम के वापस आने का इंतजार कर रही है। जिला हरदोई के थाना सांडी क्षेत्र के गांव नया गांव निवासी रामवरन यादव का शव गुरुवार को एक प्राइवेट बस की सीट पर पड़ा मिला था। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। भाई हरिनंदन यादव ने शुक्रवार को कादरीगेट थाने पहुंचकर तहरीर दी। परिजनों का आरोप है कि उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। भांजे सत्येंद्र यादव निवासी गांव सितवनपुर, थाना नवाबगंज ने बताया कि शनिवार को जब उन्होंने पुलिस से मामले की जानकारी लेनी चाही तो जवाब मिला कि जांच टीम गुरुग्राम गई ह...