इटावा औरैया, मार्च 8 -- इटावा। संवाददाता। हरियाणा से बस में सवार होकर घर आ रहे युवा यात्री को जहरखुरानी गैंग ने शिकार बना लिया। वह बेहोशी की हालत में रोडवेज बस स्टैंड पर पाया गया, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। औरैया के थाना बेला क्षेत्र में गांव डिपारा का रहने वाला 20 साल का हिमांशु हरियाणा प्रांत में नगर बल्लभगढ़ एक प्राइवेट कंपनी में पिछले दो सालों से नौकरी कर रहा है। बुधवार देर शाम वह घर के लिए बस में सवार हुआ था इसकी जानकारी फोन पर पिता को दी थी। सुबह जब घर नहीं पहुंचा तो पिता को चिंता होने लगी। एंबुलेंस कर्मचारी ने हिमांशु से बदहवास हालत में नंबर पूछा तो पिता का नंबर बता दिया। कर्मी ने फोन के माध्यम से पिता मथुरा प्रसाद को जानकारी दी। वे परिजनों सहित जिला अस्पताल आ गए। उन्होंने बताया कि हिमांशु बीएससी का छात्र है जो कॉलेज ...