देहरादून, दिसम्बर 19 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। आईएसबीटी से हरिद्वार जा रहे एक दंपति के साथ चलती बस में शातिराना ढंग से चोरी की वारदात सामने आई है। घटना के करीब 18 दिन बाद पटेलनगर कोतवाली में केस दर्ज हुआ है। प्रभु कॉलोनी चंद्रबनी निवासी रमेश चंद्र मंजेडा ने पटेलनगर थाने में तहरीर दी। बताया कि बीते 30 नवंबर को उनका बेटा और बहू शादी समारोह में शामिल होने के लिए आईएसबीटी से हरिद्वार जाने वाली बस में सवार हुए थे। जब बेटा अपना सूटकेस ड्राइवर सीट के नीचे रख रहा था तभी पांच संदिग्ध व्यक्ति उनके साथ ही बस में चढ़े। चोरों ने बेहद सुनियोजित तरीके से दंपति को बस के भीतर ही घेर लिया। वे ड्राइवर के पीछे की पहली और दूसरी सीट पर बैठ गए, जिससे पीड़ित दंपति को उनके पीछे की सीट पर बैठना पड़ा। जैसे ही बस रिस्पना पुल की लाल बत्ती पर रुकी, पांचों संदिग्ध...