मैनपुरी, अप्रैल 28 -- अनुबंधित बसों के चालकों में सवारियों को लेकर झगड़ा हो गया। मारपीट होने पर पहुंची पुलिस बस परिचालकों को थाना ले गए। जहां दोनों के बीच समझौता कराकर बसों को रवाना कर दिया गया। सोमवार की दोपहर इटावा से सवारियां लेकर निकली बेवर डिपो की दो बसों में सवारियां बैठाने को लेकर थाना क्षेत्र में झगड़ा शुरू हो गया। बस थोड़ी आगे चलकर उजागरपुर पहुंची। जहां साइड ने देने पर एक परिचालक ने दूसरे बस परिचालक की मारपीट कर दी। मारपीट की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज सुग्रीव सिंह झगड़ा कर रहे परिचालको को थाना ले गई। बस मालिक के आने पर दोनों पक्षों में समझौता कराया गया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि किसी भी पक्ष द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है। बस अपने डिपो के लिए रवाना हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...