मथुरा, जुलाई 15 -- थाना मांट क्षेत्र में बदमाशों द्वारा बस से फिल्मी स्टाइल में लूट की सूचना सोशल साइ पर मिलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने भागदौड़ कर मामले की जानकारी की, लेकिन ऐसा कुछ नहीं मिला। लूट की झूठी सूचना फेस बुक पर पोस्ट करने वाले राया क्षेत्र के युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस तलाश रही है। रविवार शाम साढ़े सात बजे सोशल साइट फेसबुक पर एक युवक ने पोस्ट वायरल की। इसमें लिखा कि मांट के समीप बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में बस से लूट की। इसकी जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया। लूट की सूचना के बाद मांट पुलिस अपने क्षेत्र में लूट होने वाली बस की तलाश में जुट गयी, लेकिन कहीं भी पुलिस को ऐसी जानकारी नहीं मिल सकी। इसके बाद पुलिस ने सोशल साइट फेसबुक पर पोस्ट वायरल करने वाले की आईडी की जानकारी कर उससे ब...