मोतिहारी, मार्च 9 -- रक्सौल। परसा जिला के परसा गढ़ी नगर पालिका वार्ड2 बागबाना गांव में एक यात्री बस में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते धू धू कर पूर्ण रूप से जल गई। मिली जानकारी के मुताबिक,बस संख्या ना ख 3465 नंबर के बिगानाथ थारू की बस में अचानक आग लग गई और बस देखते ही देखते जल गई। उक्त बस बागबाना से हरपुर,बहुआरवा, होते वीरगंज के बीच चलती थी। संयोग था कि बस खड़ी थी और उसमें यात्री नहीं थे।आग लगने के साथ ही अफरा तफरी मच गई और आग नियंत्रण के सभी प्रयास फौरी तौर पर विफल रहे। हालांकि,फायरबिग्रेड टीम और पुलिस के पहुंचने के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया। आशंका व्यक्त की गई है कि शर्ट सर्किट से आगलगी हुई है। स्थानीय मनवा पुलिस चौकी के इंचार्ज मनोज यादव ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...