पीलीभीत, अगस्त 26 -- पीलीभीत। रोडवेज बस में हंगामा करते हुए अशिष्ट शब्दों का इस्तेमाल करने वाले एक रोडवेज के संविदा कर्मी का वीडियो वायरल हुआ है। इस पर संज्ञान लेकर एआरएम ने संविदा चालक को रूट से हटा दिया है। इस मामले में कार्रवाई के संकेत दिए हैं। सोशल मीडिया पर अचानक अशिष्ट शब्दों का इस्तेमाल करते हुए एक संविदा कर्मी बस में कपड़े उतार कर हंगामा करता नजर आया। इस मामले की वीडियो किसी ने बस में बना कर वायरल कर दी। मामला बढ़ा तो पूरी जानकारी रोडवेज के अधिकारियों तक संज्ञान में आ गई। एआरएम ने पहले तो जानकारी की। उसके बाद बताया गया कि संबंधित संविदा चालक दिल्ली रूट पर बस संचालन करता है। अशिष्टता के साथ बस में हरकते करते देखे जाने पर अधिकारियों को संज्ञानित करा दिया गया है। एआरएम पीके श्रीवास्तव ने बताया कि संबंधित रोडवेज का संविदा कर्मी सूरज ...