हापुड़, मई 8 -- गढ़मुक्तेश्वर। नेशनल हाईवे किनारे स्थित सरकारी रोडवेज ढाबे पर रुकी बस में रखे बैग से हजारों रूपये की नकदी और लाखों के जेवर चोरी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से जेवर, नकदी और चाकू बरामद किए। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि अमरोहा के रहरा के गांव दौरारा निवासी शाहरूख ने रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें उल्लेख किया था कि वह 28 अप्रैल को परिवार के साथ रोडवेज बस में सवार होकर नोएडा जा रहे थे, जैसे ही गढ़ कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक रोडवेज ढाबे पर बस रूकी तो वह खाना खाने के लिए चले गए, लेकिन वापस आने पर बैग में रखी लाखों के जेवर और हजारों की नकदी गायब मिली। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि 6 मई को संबंधित मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई औ...