प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 14 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर के भैरोपुर स्थित बसअड्डे से बस से अपने घर सुल्तानपुर जा रही महिला की अटैची से करीब 10 लाख रुपये के जेवर चोरी हो गए। पीड़िता ने मामले में केस दर्ज कराया है। सुल्तानपुर के हड़हा भरसारे निवासी राजेश सिंह की पत्नी मोनी अपनी बहन अंजू सिंह के घर पृथ्वीगंज बाजार आई थी। 12 मई को अपराह्न घर जाने के लिए शहर के भैरोपुर में बस में बैठी। तभी करीब 25 साल का एक युवक अटैची के ऊपर पाइप पर रखने का प्रयास करने लगा। उसमें नहीं रख सका तो पीछे ले गया और अटैची रखकर खुद भी वहीं बैठ गया। कंडक्टर पहुंचा तो उसे चोर कहते हुए फटकार लगाकर भगा दिया। मोनी ने अपनी अटैची देखी तो उसमें रखे करीब 10 लाख रुपये के जेवर गायब थे। शहर कोतवाल जयचंद भारती ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से आरोपी को चिह्नित किया जा रहा है। उसे जल्द ही ...