सोनभद्र, अक्टूबर 17 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने बस में सवार एक व्यापारी के बैग से 21 लाख रूपये के आभूषण चोरी करने के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दिए तहरीर में छत्तीसगढ़ के बसंतपुर थाने के वाड्रफनगर निवासी गिरीश कुमार सोनी ने आरोप लगाया कि 15 अक्टूबर को व्यापार के सिलसिले से वाराणसी गया था। उसी दिन रात करीब आढे आठ बजे टेंगरा मोड़ वाराणसी से वाड्रफनगर के लिए बस पकड़ा। मेरे साथ मेरे बड़े पापा के लड़के रामेश्वर सोनी भी थे। मेरे पास बैग में 140 ग्राम सोने का जेवरात एवं 3 केजी चांदी का बना हुआ सामान था। जब हम दोनों भाई 16 अक्टूबर को बस से वाड्र वाड्रफनगर उतरने को हुए तो देखे कि मेरे बैग से सोने एवं चांदी के जेवरात गायब थे। मैने घटना की सूचना तुरंत वाड्रफनगर चौकी पर दिया। पुलिस वालों न...