पीलीभीत, मई 17 -- बिना टिकट बस में दस यात्रियों को सवारी करा रहे चालक और कंडक्टर को रूट ऑफ (रूट से हटाना) कर दिया है। साथ ही क्षेत्रीय कार्यालय से आने वाली रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। ताकि सेवाएं समाप्त करने को लेकर अधिकारियों से परामर्श किया जा सके। रूटों पर चलने वाले कंडक्टर ड्राइवरों को नियमपूर्वक बसों को संचालन कराने की हिदायतें दी गई हैं। गुरुवार को बरेली से पीलीभीत के बीच संचालित पीलीभीत डिपो की बस में क्षेत्रीय टीम के एटीआई रजनीश कपूर, शुभम सक्सेना और सलमान खान की टीम ने औचक चेकिंग की थी। बरेली से पीलीभीत जाते वक्त बसों को चेक किया गया तो इसमें दस सवारियों के पास टिकट नहीं थे। बताया गया कि सवारियों से किराया लिया गया था। पर टिकट नहीं दिए गए। इसे गंभीर मानते हुए क्षेत्रीय टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर दिया। आरएम दीपक चौ...