पीलीभीत, नवम्बर 20 -- पूरनपुर। बाहर से लौटे युवकों को हेल्पर ने बस में नहीं बिठाया। इस पर युवकों ने हेल्पर को लाठी डंडो से पीटा, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। थाना सेहरामऊ के गांव जोगराजपुर से हरियाणा के पानीपत के लिए निजी बस बच चलाई रही है। रोजाना की तरह गुरुवार सुबह बस पानीपत से लौटकर जोगराजपुर जा रही थी। इस दौरान जोगराजपुर क्षेत्र के कुछ युवक पूरनपुर में दूसरी बस से उतरे। उन्होंने जोगाराजपुर जाने वाली बस के हेल्पर सलमान पुत्र शमशेर निवासी रादना थाना किठौड़ जनपद मेरठ से गढ़वाखेड़ा तक बस में बिठाने को कहा। हेल्पर ने लोकल की सवारी बताते हुए युवकों को बिठाने से मना कर दिया। उसके बाद निजी बस जोगराजपुर पहुंच गई। हेलपर सलमान महादेव स्थित पेटोल पंप...