हापुड़, जून 10 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव सरूरपुर में नेशनल हाईवे किनारे बस को रोककर तोडफ़ोड़ करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि वैठ निवासी सलमान ने एक सप्ताह पहले कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उल्लेख किया था कि सरूरपुर के पास वह एक दुकान का संचालन करता है। कार में सवार होकर नासिर, तोहिद निवासी सरुरपुर और मुशाहिद निवासी वैठ सिंभावली वहां पहुंचे और मारपीट करने लगे थे। वहां खड़ी बस में तोडफ़ोड़ करते हुए बस के कर्मचारियों को पीटा था। जिसके बाद आरोपियों को पुलिस ने नेशनल हाईवे पर गश्त के दौरान मिली सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है। ---

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...