जैसलमेर, अक्टूबर 15 -- राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार दोपहर 3:30 बजे जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर चलती एसी स्लीपर बस में अचानक आग लग गई। हादसे के दौरान बस का गेट लॉक हो गया, जिससे यात्री अंदर फंस गए। कई लोग खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाने की कोशिश करते रहे। हादसे के समय मौके पर मौजूद जैसलमेर निवासी शराब ठेकेदार कस्तूर सिंह ने बताया कि जैसे ही आग लगी, बस में खलबली मच गई। "लोग आग का गोला बन चुकी बस से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे। कुछ लोग खिड़कियों से कूदकर भागे, लेकिन कई यात्री अंदर ही फंसे रहे। हम पास जाकर कुछ नहीं कर पा रहे थे," कस्तूर ने बताया। कस्तूर सिंह ने आगे कहा कि घटना के बाद आर्मी को सूचना दी गई। "आर्मी JCB लेकर आई और बस का गेट तोड़ा गया। इसके बाद कुछ यात्रियों को बाहर निकाला जा सका। यह एक बहुत ही दर्दनाक दृश्य था, बस में कई...