गोरखपुर, अक्टूबर 10 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। कैंट पुलिस की तत्परता से एक यात्री का बस में छूटा बैग पासपोर्ट और नकदी समेत सुरक्षित बरामद कर सुपुर्द किया गया। यात्री ने गोरखपुर पुलिस की सराहना करते हुए आभार जताया। जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के पुणे निवासी रिटायर्ड सॉफ्टवेयर इंजीनियर नेपाल में अन्नपूर्णा पर्वत पर ट्रैकिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर गोरखपुर लौट रहे थे। यात्रा के दौरान उनका बैग रोडवेज बस में छूट गया, जिसमें पासपोर्ट, आधार कार्ड, दवाइयां, लगभग 15,000 नेपाली रुपये और 8,000 भारतीय रुपये सहित अन्य जरूरी दस्तावेज थे। चूंकि टिकट भी बैग में था, इसलिए बस की जानकारी नहीं मिल पा रही थी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी रेलवे उपनिरीक्षक सुधांशु सिंह ने टीम के साथ रात में ही सीसीटीवी फुटेज के जरिए बस की पहचान की। बस चालक से संपर्क कर...