अलीगढ़, जुलाई 7 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बस में छूटे आगरा के यात्री के बैग को पुलिस ने तलाशकर वापस करा दिया। सोमवार को थाना बन्नादेवी की पीआरवी 0711 निर्धारित प्वाइंट पर खड़ी थी। तभी आगरा के थाना ताजगंद क्षेत्र के तेरई निवासी व्यास कुमार रावत ने सूचना दी कि बस (यूपी 78 जेटी 7056) में वह बैग भूल गए हैं। पीआरवी पर नियुक्त कर्मी सूतमील चौराहे पर पहुंचे। व्यास ने बताया कि वे मेरठ से आगरा जा रहे थे। खुर्जा में हाईवे पर बस रुकी थी। वे टायलेट के लिए बस से उतरे थे, तभी बस वहां से चली गई। बैग में सामान व एक लाख 25 हजार रुपये नकद हैं। पुलिसकर्मियों ने तत्काल सूतमील चौराहे पर बस स्टैंड पर खड़ी बसों में उसे तलाशा। उसके चालक-परिचालक से बात कीं और बैग को अपनी सुपुर्दगी में लिया। बाद में उसे पीड़ित के सुपुर्द कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...