बदायूं, अगस्त 10 -- सिविल लाइंस कोतवाली के रोडवेज बस स्टैंड पर बस में चढ़ने की भीड़ के दौरान एक महिला टप्पेबाज ने गले से सोने का लॉकेट तोड़ लिया और मौके से फरार हो गया। शोर मचने पर यात्रियों की भीड़ जुटी, लेकिन तब तक आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया। सिविल लाइंस कोतवाली के जवाहरपुरी मोहल्ले की रहने वाली पिंकी गुप्ता शाहजहांपुर जिले के गढ़िया रंगीन जा रही थीं। बस में चढ़ते समय टप्पेबाज महिला ने करीब एक तोला का गले से सोने का लॉकेट तोड़ लिया। सूचना पर रोडवेज चौकी इंचार्ज राहुल कुमार पहुंचे और तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। पिंकी के परिजनों ने चौकी पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...