शाहजहांपुर, अगस्त 4 -- पुवायां। मोहम्मदी रोड पर शनिवार को तीन दबंगों ने प्राइवेट बस में घुसकर चालक और कंडक्टर के साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। बस में तोड़फोड़ भी की गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी थाना क्षेत्र निवासी श्याम बाबू मिश्रा ने तहरीर दी कि उनकी बस पुवायां से मोहम्मदी रोड पर चलती है। शनिवार को मोहम्मदी मोड़ निवासी अमित कुमार, रोहित और विशाल पुत्रगण झब्बू लाठी-डंडों से लैस होकर बस में घुस आए। उन्होंने चालक-परिचालक से गालीगलौज कर मारपीट की और बस को भी नुकसान पहुंचाया। मारपीट में कंडक्टर के 12 हजार रुपये गिर गए और आरोपियों ने सवारियों से भी अभद्रता की। घटना की जानकारी मिलने पर मालिक कोतवाली पहुंचे और तहरीर दी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...