जामताड़ा, मई 29 -- जामताड़ा,प्रतिनिधि जामताड़ा थाना से करीब ढाई सौ मीटर दूर कॉलेज रोड की ओर जानो वाली सड़क पर गुरुवार की दोपहर 1:00 बजे यात्री बस में आग लगने की अफवाह से अफरा-तफरी मच गई। दरअसल बस के पंप में खराबी आयी थी। जिस कारण साइलेंसर से धुंआ का गुब्बार निकलने लगा था। वहीं यात्रियों को आशंका हुई कि बस में आग लग गई है। घुंआ का गुब्बार देखकर बस पर सवार यात्रियों हो-हल्ला करने लगे। इसके बाद चालक को बस को रोक दिया। बस पर सवार श्रीकांत रजवार घायल हो गए,वह देवघर जिलान्तर्गत पालाजोरी के रहने वाले है। जिन्हें 108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां ऑन डयूटी मौजूद चिकित्सक ने घायल का प्राथमिक उपचार किया। वही चिकित्सक ने बताया कि घायल का एक पैर का जांध के नीचे फ्रैक्चर है। घायल ने बताया कि बस संख्या -जेएच 09 एक्यू 4303 धनबाद से दुमका की ओर...