मुंगेर, जून 4 -- असरगंज। निज संवाददाता असरगंज-तारापुर मुख्य मार्ग पर मंगलवार को शंभूगंज मोड़ के समीप शिव दुर्गा कोच में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। जिसके बाद बस में अफरा तफरी मच गई। बस में बैठे लोग जैसे तैसे कर बस से बाहर निकल गए। वहीं बस में धुंआ निकलते देख स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग और असरगंज थाना को सूचना दी। जिसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर बस में लगी आग को बुझाया। गौरतलब है कि बस पर सवार सभी बाराती थे जो शादी समारोह से घर वापस लौट रहे थे। बारातियों ने बताया की वे लोग बांका जिला के अमरपुर के रहनेवाले है। वे लोग सोमवार को बाराती बनकर इस बस से मुंगेर जिला के टेटिया बंबर प्रखंड के राजापुर गांव गए थे। लौटने के क्रम में सभी बराती शंभूगंज मोड़ में बाथरूम के लिए उतरे थे तभी बस में अचानक आग लग गई। जिसके बाद वहां भारी अ...