फतेहपुर, नवम्बर 8 -- फतेहपुर। देवमई पीएचसी में तैनात डाक्टरों के साथ बस मालिक ने साथियों संग मिलकर मारपीट की। उनके कपड़े फाड़ तक फाड़ डाले। घटना के बाद डाक्टरों में रोष है। घायल डाक्टर ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने जांच बाद मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया है। देमवई पीएचसी में तैनात डा. विजय शंकर यादव ने बताया कि शनिवार को ड्यूटी करके अपने घर अंबेडकरपुरम आवास विकास कानपुर कार से जा रहे थे। उनके साथ साथी डाक्टर प्रशांत सिंह भी थे। कार में एक प्राइवेट बस चालक ने लापरवाही बस चलाते हुए कार में टक्कर मार दी। कार क्षतिग्रस्त हो गई तो बस चालक से उलाहना दिया। जिस पर बस चालक ने गाली गलौज की और बस मालिक को बुला लिया। बस मालिक ने अपने 12 से 15 साथियों के साथ मिलकर औंग थाना के करचलपुर गांव के पास कट्टा, चाकू के साथ घेर लिया। कार से उतार कर उसे और...