लखनऊ, मई 23 -- मोहनलालगंज में किसान पथ पर हरिकंशगढ़ी अंडरपास के ऊपर गुरुवार तड़के स्लीपर बस में हुए अग्निकांड में पांच लोगों की मौत के मामले में आरोपित ट्रांसपोर्टर के बारे में पुलिस को अहम सुराग मिला है। उसकी लोकेशन के आधार पर एक टीम दिल्ली में डेरा डाले है। दरअसल उसकी लोकेशन बुधवार को हरियाणा बॉर्डर पर मिली थी। यह जानकारी पुलिस को ट्रांसपोर्टर के परिवारीजन और करीबियों से पूछताछ में मिला था। ट्रांसपोर्टर ने ही बस को मॉडीफाई कराकर उसके दोनों इमरजेंसी गेट बंद कराकार उनके आगे स्लीपर सीटें लगा दी थीं। यही कारण था कि जब बस में आग की विकराल लपटें उठ रही थीं तो लोग बस से निकल नहीं पाए। उसी में उनकी जिंदा जलकर मौत हो गई थी। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि ट्रांसपोर्टर बागपत का मूल रूप से रहने वाला है। उसकी लोकेशन दिल्ली-हरियाणा के बीच म...