देवघर, मई 15 -- देवघर, प्रतिनिधि। जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र में बस बुकिंग को लेकर रंगदारी, मारपीट और छिनतई का गंभीर मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बाबा बलियासे को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि अन्य नामजद और अज्ञात आरोपियों की तलाश जारी है। घटना सोमवार की बताई जा रही है, जब जसीडीह थाना क्षेत्र के बाघमारा बस स्टैंड पर बस बुकिंग को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हुआ। छवेलबदिया गांव निवासी राजू राउत ने इस संबंध में थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, राजू राउत चांदपुर गांव निवासी पिंटू यादव की देखरेख में बस बुकिंग का कार्य कर रहा था। उसी दौरान अचानक देवघर सदर थाना क्षेत्र के कुछ लोग हथियारों से लैस होकर मौके पर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। राजू राउत ने अपने आवेदन में बताया कि संज...