देवघर, मई 15 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। जसीडीह थाना क्षेत्र के बाघमारा बस स्टैंड पर बस बुकिंग को लेकर मारपीट और छिनतई की घटना के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस संबंध में छबेलबदिया गांव निवासी राजू रावत ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को दिए शिकायत में आरोप लगाया है कि सोमवार को वह पिंटू यादव की देखरेख में बस बुकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बिलासी गांव के संजयानंद झा उर्फ बाबा बलियासे, रांगा मोड़ के मोनू राउत, गुंजों पंडा, उदय झा, अभयकांत राव सहित 30-32 अज्ञात लोग वहां पहुंचे और रंगदारी की मांग करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोपियों ने विरोध करने पर पंकज यादव को जातिसूचक गालियां दीं और राजू राउत से 5200 रुपये नकद व चांदी की चेन छीन ली। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही जसीडीह पुलिस सक्रिय हुई और एफआईआर दर्ज कर...