बगहा, सितम्बर 15 -- चनपटिया, नगर संवाददाता। चनपटिया के कैथवलिया चौक के समीप बस-बाइक के टकराने से बाइक सवार रमई राम (30) की मौत के मामले में पुलिस ने बस चालक पर एफआईआर दर्ज किया है। मृतक के ससुर चनपटिया थाने के शंभुआपुर गांव निवासी रुदल राम की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गयी है। प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव कुमार रंजन ने बताया कि शनिवार की रात में ही रमई राम के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। मामले में मझौलिया थाने के माधोपुर निवासी बस चालक अंजारुल हक (40) के विरुद्ध एफआईआर दर्जकर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। मृतक के ससुर ने एफआईआर में बस के चालक पर तेज गति एवं लापरवाही से बस चलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया है कि उनका दामाद कैथवलिया चौक से ससुराल के घर शंभुआपुर जा रहा था। इसी दौरान कैथवलिया नवका टोला के समीप ...