बलिया, अप्रैल 21 -- बलिया। बस-बाइक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में रविवार की रात फौजी तथा उसके दोस्त की मौत हो गयी। इसकी सूचना मिलते ही उनके गांव-घर में मातम पसर गया। पुलिस ने दोनों के शव तथा दोनों वाहनों को कब्जा में ले लिया। बैरिया थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव के संतोष सिंह के लडके की शादी सोमवार को फेफना के पास स्थित एक होटल में थी। बारात में श्रीनगर निवासी व आईटीबीपी में तैनात 24 वर्षीय शुभम सिंह उर्फ गोलू तथा 25 वर्षीय गौरव सिंह शामिल होने गये थे। वहां से देर रात दोनों एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। एनएच 31 से गुजरते समय फेफना थाना क्षेत्र के नसीराबाद गांव के पास सामने से जा रही बस से मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गयी। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डाक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।...