नई दिल्ली, अगस्त 14 -- Ashok Leyland Q1 Results: बस बनाने वाली कंपनी हिंदुजा समूह की भारतीय प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड ने गुरुवार, 14 अगस्त को अपने जून तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल की समान तिमाही के 525 करोड़ रुपये की तुलना में साल-दर-साल 13.4% बढ़कर 594 करोड़ रुपये हो गया। यह आंकड़ा एनालिस्ट्स के अनुमान से भी अधिक रहा। कंपनी ने पहली तिमाही में अब तक का सबसे अधिक Rs.8,725 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के Rs.8,598 करोड़ रुपये से 1.5% ज़्यादा है। साथ ही, कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री भी रिकॉर्ड 44,238 यूनिट्स के साथ पहली तिमाही में दर्ज की गई। बता दें कि आज कंपनी के शेयर 2 पर्सेंट तक चढ़कर 121.45 रुपये पर आ गए थे।क्या है डिटेल परिचालन स्तर पर, EBITDA Rs.970 करोड़ रह...