नई दिल्ली, अगस्त 18 -- Ashok Leyland shares: बस बनाने वाली कंपनी अशोक लीलैंड के शेयरों में आज, सोमवार 18 अगस्त 2025 को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 9% उछलकर 132.80 के स्तर पर पहुंच गया था। शेयरों में इस तेजी के पीछे जून तिमाही के शानदार नतीजे रहे। दरअसल, कंपनी के तिमाही नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे, जिससे निवेशकों का विश्वास मजबूत हुआ। साथ ही ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर पर टारगेट प्राइस को भी अपग्रेड किया है।जून तिमाही के नतीजे जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 13% बढ़कर Rs.594 करोड़ तक पहुंचना और रेवेन्यू में 1.5% की बढ़त के साथ Rs.8,725 करोड़ दर्ज होना। इसके अलावा EBITDA 6.6% की वृद्धि के साथ Rs.970 करोड़ रहा और मार्जिन बढ़कर 11% हो गया, जो पिछले साल की तुलना में अधिक है। ब्रोकरेज हाउसों ने कंपनी के नतीजों पर ...