नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- Ashok Leyland Ltd: भारत की प्रमुख कमर्शियल व्हीकल निर्माता कंपनी अशोक लीलैंड लिमिटेड के शेयर बुधवार, 24 सितंबर को शुरुआती कारोबार में लगभग 3% तक गिरावट के साथ खुले। इस गिरावट की मुख्य वजह ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स द्वारा कंपनी के स्टॉक पर दिया गया डाउनग्रेड है। बुधवार को अशोक लीलैंड का शेयर Rs.140.70 पर 2.36% गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था। हालांकि, स्टॉक ने इस साल अब तक 35% की बढ़त दर्ज की है।गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट गोल्डमैन सैक्स ने अशोक लीलैंड को 'न्यूट्रल' रेटिंग दी है और इसका प्राइस टारगेट Rs.140 तय किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि हाल ही में आए जोरदार रैली के बाद अब स्टॉक में लिमिटेड अपसाइड बची है। ब्रोकरेज के अनुसार, भारी टन भार वाले वाहनों की ओर शिफ्ट और कमर्शियल व्हीकल उद्योग में मार्जिन सुधा...