बिहारशरीफ, मई 5 -- बस पड़ाव 03 : जिले का सबसे व्यस्त रामचंद्रपुर बस स्टैंड भी बदहाल, यात्री शेड तक नहीं पानी के लिए भी भटकना पड़ता है यात्रियों को पटना, रांची, टाटा, नवादा, गया समेत 40 जगहों के लिए खुलती हैं 300 से अधिक वाहन रोजाना 80 हजार से अधिक यात्रियों का है आना जाना बस स्टैंड में 2018 में बनाए गए थे 18 टर्मिनल, वहां एक दिन भी नहीं लगीं बसें कुर्सी व अन्य सुविधाएं हो चुकी हैं नदारद, बने रैनबसेरा ही एक मात्र सहारा फोटो : रामचंद्रपुर बस स्टैंड : बिहारशरीफ रामचंद्रपुर बस स्टैंड के टर्मिनल के पास बने प्रतिक्षालय में छायी वीरानी। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिले का सबसे व्यस्त बस पड़ाव रामचंद्रपुर बस स्टैंड है। यहां से पटना, रांची, टाटा, नवादा, गया समेत 40 जगहों के लिए 300 से अधिक वाहन खुलती हैं। रोजाना 80 हजार से अधिक यात्रियों का इस अकेले बस...