आरा, नवम्बर 23 -- पीरो, संवाद सूत्र। डायल 112 ने नया बस पड़ाव पीरो में मिली एक युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पीरो पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने युवती को बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया। युवती अपना नाम व पता नहीं बता रही है। बातचीत के दौरान लग रहा है कि युवती गहरी सदमे का शिकार है। कभी अपने आप को नासिक का तो तो कभी पुणे का बता रही है। पहचान के नाम पर उसके पास से पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लग पाया है। मालूम हो कि शनिवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि नया बस पड़ाव में एक युवती बेसुध पड़ी है। डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल पहुंचा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...