मधेपुरा, फरवरी 26 -- मधेपुरा। जिले के सभी बस पड़ाव पर सीसीटीवी लगवाने की मांग क ी गयी है। छोटा वाहन कामगार संघ के महासचिव जितेन्द्र पासवान ने स्थानीय विधायक सह विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव को आवेदन देकर अपनी मांग रखी है। महासचिव ने कहा कि श्रमिक संघ के मजदूर व चालक के हित संरक्षण के लिए यह संघ बनाया गया हैं। जिला अन्तर्गत सभी बस पड़ाव पर रोज कुछ न कुछ आपराधिक गतिविधि, मनमानी व अवैध हथियार से लैस दबंगता के बल पर आम जनता को भयभीत कर अवैध वसूली का कार्य चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...