भभुआ, मई 15 -- अंचल प्रशासन ने अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिख कर किया है अनुरोध नप के जिम्मे मिलने से सफाई, पेयजल, प्रकाश, शेड व्यवस्थित होने की उम्मीद (पेज चार की फ्लायर खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर की उत्तरी सीमा पर स्थित अखलासपुर अंतरराज्यीय बस पड़ाव को नगर परिषद के जिम्मे सौंपने से संबंधित प्रशासनिक कार्रवाई अभी फाइल में अटकी है। फिलहाल बस पड़ाव का संचालन भभुआ अंचल प्रशासन के जिम्मे है। अंचल प्रशासन ने करीब छह-सात माह पहले बस पड़ाव का संचालन नगर परिषद के जिम्मे सौंपने के लिए एसडीओ विजय कुमार को पत्र लिखकर अनुरोध किया था। जब अंचल प्रशासन द्वारा बस पड़ाव की देखभाल की जिम्मेदारी नगर परिषद को देने के लिए पत्र लिखा गया था, तब यात्रियों, बस ऑपरेटर एवं स्टॉफ में इस बात की उम्मीद जगी थी कि अब इसका कायाकल्प होगा। लेकिन, अबतक इस दिशा में आग...