भभुआ, अप्रैल 27 -- बोले भभुआ, बस पड़ाव का निर्माण नहीं, सड़क पर खड़ा कर रहे यात्री वाहन भगवानपुर में सड़क पर वाहनो के खड़ा रहने से आवागमन हो रहा प्रभावित बडे़ वाहनो के आने पर मुख्य सड़क से गुजरने से होती हैं काफी परेशानी भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा भगवानपुर बस पड़ाव का पटना से रिमोट कंट्रोल से शिलान्यास करने के बाद भी निर्माण नहीं हो सका है। इसके कारण के विभिन्न सड़कों पर बस , सीएनजी आटो,ई रिक्शा, पिकअप आदि यात्री वाहन खड़ा करने से यातायात प्रभावित हो रहा है। ग्रामीण सुनील अग्रवाल ने बताया कि भगवानपुर में बस एवं टैक्सी स्टैंड का निर्माण नहीं हो सका है। जिसके कारण भगवानपुर मुंडेश्वरी नहर पथ, भगवानपुर रामपुर नहर पथ, भगवानपुर भभुआ मुख्य सड़क सहित कई स्थानों पर सड़क पर यात्री वाहनों को खड़ा करने से आवागमन मे...