अयोध्या, जून 4 -- अयोध्या। नगर निगम क्षेत्रके चार किमी के दायरे में निजी निवेश से जिले में सुल्तानपुर रोड, साकेत पेट्रोल पम्प, बूथ नंबर- चार एवं मोहबरा चौराहे के पास बस अड्डा/ बस पार्क की स्थापना के लिए 31 मई तक आवेदन मांगे गए थे, लेकिन एक भी आवेदन संभागीय परिवहन कार्यालय को प्राप्त नहीं हुआ। आवेदन प्राप्त न होने की दशा में आवेदन पत्र जमा करने की तिथि जिलाधिकारी के निर्देश पर बढ़ाकर 10 जून कर दी गई है। यह जानकारी एआरटीओ (प्रशासन) डॉ. आरपी सिंह ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...