संभल, नवम्बर 28 -- रोडवेज बस स्टैंड पर मंगलवार की दोपहर बस पर चढ़ते समय किसी ने दिव्यांग की जेब से 56 हजार रुपये निकाल लिए। दिव्यांग अपनी बेटी के साथ मुरादाबाद जा रहा था। देर शाम पत्नी के मुरादाबाद से आने पर दिव्यांग ने कोतवाली में तहरीर दी है। मुरादाबाद के थाना बिलारी क्षेत्र के गांव चिड़िया भवन निवासी दिव्यांग प्रदीप कुमार शर्मा पुत्र देवकीनंदन शर्मा गांव में धान व गेहूं बेचकर अपनी बेटी हिमांशी के साथ मुरादाबाद जा रहा था। प्रदीप परिवार सहित मुरादाबाद में रहता है। उसकी जेब में धान व गेहूं बेचकर आए 56 हजार रुपये रखे हुए थे। वह मंगलवार की दोपहर 11:30 बजे अपनी बेटी हिमांशी के साथ मुरादाबाद जाने के लिए रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचा। बस खड़ी देख वह उसमें चढ़ने लगा। चढ़ते समय एक युवक पीछे और एक युवक आगे खड़ा हो गया। प्रदीप के एक हाथ में घर ले जान...