दुमका, अगस्त 26 -- दुमका, प्रतिनिधि। अटल बिहारी वाजपेयी बस पड़ाव दुमका में सोमवार को बस मालिक समिति एवं मोटर मजदूर संघ की बैठक संताल परगना मोटर मजदूर संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह की अध्यक्षता में आयेाजित की गई। बैठक में कई बिन्दुओं पर चर्चा किया गया। जिसमें मुख्य रूप से बस पड़ाव से नगर परिषद्, दुमका को एक अच्छे राजस्व की आय होती है, फिर भी बस पड़ाव में साफ-सफाई व्यवस्था बहुत ही लचर है, बसों की संख्या के अनुसार बस पड़ाव में बस ठहराव की जगह कम पड़ जा रही है, बस पड़ाव के मुख्य गेट के पास बराबर जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे बसों को निकास होने में परेशानी होती है और सड़क जाम की सिीति बन जाती है, जबकि बस पड़ाव के बाहर जो भी दुकान है, वे अपने आवंटन जगह से अधिक फैलाकर दुकान लगाते हैं। चर्चा के दौरान बताया गया कि इसके बाद दूसरी लेयर में मोटरसाईकिल ...