गोपालगंज, जून 30 -- जिला विकास समन्वय समिति की हुई बैठक में प्रभारी डीएम ने दिए निर्देश कई कार्यालयों से भूमि ब्योरा उपलब्ध नहीं होने पर उचित पहल के निर्देश गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट के सभागार में सोमवार को जिला विकास समन्वय समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता प्रभारी डीएम सह डीडीसी कुमार निशांत विवेक ने की। जिला बंदोबस्त पदाधिकारी ने बताया कि अभी भी कई विभागों द्वारा प्रपत्र- दो में भू -विवरणी समर्पित नहीं किया गया है। जिसमें एसपी,डीडीसी, एडीएम, सिविल सर्जन व डीईओ से संबंधित कार्यालयों द्वारा अब तक भूमि ब्योरा उपलब्ध नहीं कराया गया है। निर्देश दिया गया कि सीओ के अधीन कार्यरत राजस्व कर्मचारियों से समन्वय स्थापित कर अपने कार्यालय की भूमि का खाता -खेसरा ज्ञात कर वर्तमान चौहद्दी के साथ प्रपत्र दो भरकर जमा कराना सुनिश्चित करें। प्र...