कोडरमा, नवम्बर 8 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना क्षेत्र के मरचोई गांव निवासी पूजा कुमारी पिता दशरथ पांडेय ने थाने में आवेदन देकर अपने बैग की चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वे घर से ससुराल जाने के क्रम में मरचोई मोड़ पर बस पकड़ने के लिए आई थीं। इसी दौरान मरचोई मोड़ से बस स्टैंड की ओर जाने के बीच एक अज्ञात महिला ने उनका बैग चोरी कर लिया। चोरी हुए बैग में एक जोड़ी झुमका, एक जोड़ी बाली, मंगलसूत्र, नथ सहित करीब दो भर से अधिक सोने के जेवर और Rs.2000 नकद रखे हुए थे। घटना की पुष्टि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से भी हुई है, जिसमें एक महिला को बैग लेकर जाते हुए देखा गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी महिला की पहचान में जुटी हुई है।

हिंदी हिन...