श्रावस्ती, अगस्त 10 -- गिलौला, संवाददाता। रक्षाबंधन के दिन बस न रोकने पर लोग भड़क गए। भड़के लोगों ने रोडवेज बस का साइड का एक शीशा तोड़ दिया साथ ही वाइपर तोड़कर उसके चालक पर हमला कर दिया। चालक की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। रक्षाबंधन के मौके पर शनिवार को कुछ यात्री गिलौला कस्बे में बस की प्रतीक्षा कर रहे थे। इस दौरान बलरामपुर डीपो की एक बस मौके से गुजर रही थी। जिसे लोगों ने रुकने का इशारा किया। लेकिन चालक ने बस को नहीं रोका। कस्बे में भीड़ की वजह से बस की गति बेहद धीमी थी। ऐसे में कुछ लोग दौड़कर बस पर चढ़ गए और उन लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसी दौरान यात्रियों में शामिल किसी ने बस के साइड का शीशा तोड़ दिया और वाइपर को तोड़ दिया। इसके बाद उसने उसी वाइपर से चालक की कनपटी पर मार दिया। जिससे चालक घायल हो गय...