मुजफ्फरपुर, फरवरी 24 -- बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता। मुजफ्फरपुर-दरभंगा ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर स्थित गरहां में रविवार की रात बस ने पिकअप वैन में पीछे से ठोकर मार दी। इसमें पिकअप पर सवार चार महिलाएं समेत आधा दर्जन गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों में कटिहार जिले के प्राणपुर थाने के बस्तौल निवासी नरेश पोद्दार की पत्नी भारती देवी, अनिल मंडल की पत्नी पूनम देवी, मडोचा निवासी कमल मंडल की पत्नी अनुराधा देवी एवं प्राणपुर निवासी भुगली रविदास की पुत्री साक्षी कुमारी शामिल है। हादसे के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस टीम ने घायलों को बोचहां अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। पिकअप प्रयागराज से श्रद्धालुओं को लेकर कटिहार जा रही थी। श्रद्धालुओं ने बताया कि यात्री बस काफी तेज गति से ओवरटे...