देवघर, अगस्त 6 -- देवघर, प्रतिनिधि देवघर-बासुकीनाथ बाईपास सड़क पर जमुनियां मोड़ के पास मंगलवार को एक तेज रफ्तार बस ने पीछे से बोलेरो में टक्कर मार दी, जिसमें बोलेरो में सवार लोग बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार, बोलेरो में स्थानीय लोग सवार थे और वह धीरे-धीरे सड़क पर आगे बढ़ रही थी, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने जोरदार टक्कर मार दी। गनीमत रही कि टक्कर इतनी गंभीर नहीं थी, जिससे जान-माल का बड़ा नुकसान होता, लेकिन बोलेरो में बैठे सवारों में दहशत का माहौल बन गया। घटना के बाद बस और बोलेरो के चालक आपस में उलझ गए और मौके पर जमकर कहा-सुनी हुई। सड़क पर काफी देर तक जाम की स्थिति बन गई, जिससे राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और दोनों वाहनों के चालकों को समझाकर थाने बुलाया गया। बताया गया कि दोनों वाहनें जब्त ...