पटना, नवम्बर 23 -- पटना-मसौढ़ी रोड स्थित बैरिया बस स्टैंड के पास बस ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिसमें एक की मौत हो गई। घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर घटी। दुर्घटना के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया और कई वाहनों में तोड़फोड़ की। पचरुखिया थाना क्षेत्र में रहने वाले अवधेश सिंह के 24 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार सिंह पहाड़ी मोड़ के पास एक कंपनी में कार्य करता था। शुक्रवार की रात काम खत्म कर वह दूर के रिश्ते में भाई रजनीश कुमार के साथ बाइक से घर वापस लौट रहा था। तभी बैरिया बस स्टैंड के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बस ने उसे कुचल दिया। जिससे राहुल की मौत घटनास्थल पर हो गयी। वहीं, रजनीश को भी चोट लगी है। दुर्घटना के बाद चालक बस लेकर फोरलेन की ओर भाग गया। इधर घटना से गुस्सए ...