सहारनपुर, फरवरी 19 -- सरसावा। सरसावा वायु सेना स्टेशन के पास सहारनपुर की ओर से तेज गति से आ रही चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट की बस में बाइक सवार को साइड मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार महिला की सड़क पर गिरते ही मौत हो गई। गांव के लोगों ने बस चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। हरियाणा राज्य के जनपद यमुनानगर की मिदा कॉलोनी निवासी आयशा (24) पत्नी सारिक सहारनपुर से बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर जा रहे थे। वे जब सरसावा वायु स्टेशन के पास पहुंचे तो पीछे से तेज गति से आ रही चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट की बस में उन्हें साइड मार दी। साइड लगते ही आयशा उछलकर सड़क पर गिरी जहां गिरते ही उसका सिर फट गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।गांव के लोगों ने बस चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...