मोतिहारी, सितम्बर 14 -- हरसिद्धि, निसं। थाना क्षेत्र के घीवाढार पंचायत के घीवाढार चौक के समीप हरसिद्धि अरेराज मुख्य मार्ग पर शनिवार की देर शाम एक बस ने बाइक सवारों को रौंद दिया। जिसमें एक बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। घायल का इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा है। मृतक अरेराज निवासी बुलेट गिरि(40) है। विरोध में आक्रोशित लोगों द्वारा अरेराज हरसिद्धि मुख्य मार्ग को घीवाढार चौक पर जाम कर दिया गया। मुखिया वीरेंद्र कुमार ने बताया कि एक ही बाइक से दो व्यक्ति अरेराज की तरफ जा रहे थे। वहीं पीछे से बस ने धक्का मारा जिससे एक व्यक्ति अलग जाकर गिर गया और एक व्यक्ति को बाइक सहित बस ने घसीट दिया, जिस कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर डीएसपी रवि कुमार, हरसिद्धि थाना अध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा पुलिस बल के...