गंगापार, सितम्बर 5 -- प्रयागराज से बांदा की ओर जा रही एक रोडवेज बस ने शुक्रवार को शिवराजपुर के पास ट्राई साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दिव्यांग युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दो अन्य को हल्की चोटें आईं। दुर्घटना के बाद बस चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार, लक्ष्मीपुरवा बरगढ़ चित्रकूट निवासी दिव्यांग 25 वर्षीय विजय कुमार गुप्ता पुत्र लवकुश गुप्ता, 12 वर्षीय आदर्श पुत्र विवेक व 25 वर्षीय सिलोचना पत्नी संतोष गुप्ता ट्राई साइकिल से बरगढ़ से करछना जा रहे थे। इसी दौरान शिवराजपुर गांव के पास प्रयागराज से बांदा की ओर तेज रफ्तार से आ रही रोडवेज बस ने ट्राई साइकिल में टक्कर मार दी।जिसमें दिव्यांग विजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि आदर्श और सिलोचना को हल्की चोटें आईं। घटना की सूचना पर शंकरगढ़ पुलिस मौके पर...